Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ख्वाजा साहब के गुरु हजरत ख्वाजा उस्मान हारुनी का उर्स 20 जून से
होम Rajasthan Ajmer ख्वाजा साहब के गुरु हजरत ख्वाजा उस्मान हारुनी का उर्स 20 जून से

ख्वाजा साहब के गुरु हजरत ख्वाजा उस्मान हारुनी का उर्स 20 जून से

0
ख्वाजा साहब के गुरु हजरत ख्वाजा उस्मान हारुनी का उर्स 20 जून से
Urs of Hazrat Khwaja Usman Harooni from June 20 at ajmer sharif dargah
Urs of Hazrat Khwaja Usman Harooni from June 20 at ajmer sharif dargah
Urs of Hazrat Khwaja Usman Harooni from June 20 at ajmer sharif dargah

अजमेर। राजस्थान के अजमेर स्थित विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के गुरु हजरत ख्वाजा उस्मान हारुनी (बड़े सरकार) का दो दिवसीय उर्स बीस जून से मनाया जाएगा।

उर्स के मौके पर बीस जून की रात दरगाह के चारों ओर महफिलों का आयोजन किया जायेगा। नात-मनकबत एवं कव्वालियों के नजराने पेश किए जाएंगे। लोग रातभर जागकर इबादत करेंगे एवं नमाजे पढेंगे।

इक्कीस जून को तड़के सुबह जन्नती दरवाजा खोला जाएगा जो कि जौहर की नमाज के बाद बन्द कर दिया जायेगा। ख्वाजा साहब की मजार पर काले रंग की मक्के-मदीने की चादर खुद्दामे ख्वाजा चढ़ाकर मौजूद जायरीनों के लिए दुआ करेंगे।

आहता-ए-नूर दरगाह शरीफ में कुल की महफिल सुबहां दस बजे तिलावत-ए-कुरान से शुरु होगी। ख्वाजा साहब के गद्दीनशीन एसएफ हसन चिश्ती ने बताया कि इस अवसर पर पैगम्बर इस्लाम की शान में नात-ए-पाक का नजराने पेश किए जाएंगे।

ख्वाजा साहब एवं उनके गुरु ख्वाजा उस्मान हारुनी के जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा। दरगाह की शाही चौकी तथा अन्य कव्वाल ख्वाजा साहब एवं उनके गुरु की शान में सूफिया कलाम पेश करेंगे।