वाशिंगटन । अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने कोरियाई प्रायद्वीप में शांति और परमाणु निरस्त्रीकरण समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की है।
अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय ‘पेंटागन’ने सोमवार को एक बयान जारी करके कहा कि अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री पैट्रिक एम शानहान और दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री जियोंग क्योंग -डू के बीच पेंटागन में बैठक हुयी। इस दौरान कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकारण, एवं शांति समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर दोनों देशों के साक्षा प्रयासों के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी।
बयान के अनुसार दोनों देशों ने उत्तर कोरिया के बारे में सूचनाएं साझा करने समेत कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में समन्यव और सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया।