बेरुत । ईरान के विदेश मंत्री जावेद जारिफ ने कहा है कि अमेरिका ईरान काे तेल का निर्यात करने से नहीं रोक सकेगा। ईरानी समाचार पत्र ने उनके हवाले से यह जानकारी दी है।
गौरतलब है कि अमेरिका के कई मंत्रियों ने हाल ही में इस आशय के बयान दिए हैं कि उनका मकसद ईरान के तेल निर्यात को शून्य करना है ताकि उस पर अपने परमाणु तथा मिसाइल कार्यक्रम को रोेकने का दबाव बनाया जा सके।
उन्होंनेे कहा,“ अगर अमेरिकी अपने दिमाग में यह एकतरफा और अव्यावहारिक विचार रखते हैं तो उन्हें इसके परिणामों की भी जानकारी होनी चाहिए। वे यह सोच भी नहीं सकते कि ईरान तेल निर्यात नहीं करेगा और अन्य देश तेल निर्यात कर सकेंगें।” उन्होंने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि अमेरिका को क्या परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।