पेरिस। प्रसिद्ध अमरीकी शेफ एवं टेलीविजन हस्ती एंथनी बॉर्डेन शुक्रवार को फ्रांस के स्ट्रासबर्ग के एक होटल में मृत पाए गए। वे 61 वर्ष के थे।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार बॉर्डेन अपनी टेलीविजन सिरीज ‘पार्ट्स अननोन’ की शूटिंग के सिलसिले में स्ट्राॅसबर्ग आए हुए थे जिसका प्रसारण सीएनएन चैनल पर होता है। बॉर्डेन एक हाेटल में ठहरे थे जिसके कमरे में वह मृत पाए गए। संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि शेफ ने आत्महत्या की है।
सीएनएन ने एक बयान जारी करके कहा कि हम बेहद दुख के साथ अपने मित्र एवं सहकर्मी एंथनी बॉर्डेन के निधन की पुष्टि करते हैं। रोमांच, नए दोस्त, बढ़िया खाना और पेय के प्रति उनका प्रेम और विश्व की असाधारण कहानियों ने उन्हें एक अनूठा कहानीकार बनाया।
उनकी प्रतिभाओं ने हमें कभी आश्चर्यचकित नहीं किया और हम उन्हें हमेशा याद करेंगे। हमारी संवेदनाएं उनकी बेटी और परिजनों के साथ हैं।