बीजिंग | अमेरिकी वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस चीनी अधिकारियों के साथ व्यापारिक बातचीत के लिए शनिवार सुबह बीजिंग पहुंचे। यह जानकारी अमेरिकी दूतावास ने दी।
रॉस की यात्रा अमेरिका के सीमा शुल्क दर में बदलाव के बाद अमेरिका-चीन के मध्य उभरी चुनौती के बाद हो रही है। रॉस को उम्मीद है कि अपनी इस व्यापारिक यात्रा के दौरान वह अमेरिका के व्यापार घाटा को कम करने के लिए अमेरिकी कृषि और ऊर्जा क्षेत्र की वस्तुओं की खरीद का दीर्घकालीन समझौता करने में सफल होंगे।
अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल बौद्धिक संपदा सुरक्षा में विस्तार और चीन के सब्सिडी नीति को खत्म करवाना चाहता है जिसकी वजह से स्टील और एल्यूमीनियम का अत्यधिक उत्पादन हो रहा है।