वाशिंगटन । अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने सीरिया से अमेरिका सेना हटाने को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मतभेद होने के कारण इस्तीफा दिया दे दिया है।
मैटिस ने नीतिगत विषयों पर ट्रंप के विचारों से मेल न खाने का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया। अमेरिकी रक्षा मंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा, “आपका ऐसे रक्षा मंत्री रखनेे का पूरा अधिकार है जिसके विचार विभिन्न विषयों पर आपके विचारों पर मेल खाते हों। मेरा मानना है कि यह मेरे लिए पद से हटने का सही समय है।”
मैटिस ने अपने त्यागपत्र में राष्ट्रपति के सीरिया से अमेरिकी सेना हटाने के कदम का स्पष्ट रूप से विरोध नहीं किया लेकिन वह निजी रूप से सीरिया से सेना हटाने के प्रबल विरोधी थे। श्री ट्रंप के इस कदम से अमेरिका के सहयोगी राष्ट्र भी सकते में हैं।
मैटिस के त्यागपत्र में ट्रंप की विदेश नीति कई तथ्यो को उजागर किया गया है। पत्र में रूस और चीन जैसे विरोधियों के खिलाफ अमेरिकी सहयोगी राष्ट्रों के महत्व को रेखांकित किया गया है। अमेरिकी रक्षा मंत्री ने अपने पत्र में किसी भी विषय को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति की सराहना नहीं की। दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति ने मैटिस के त्यागपत्र को सेवानिवृति का जामा पहनाकर इसे दूसरा स्वरूप प्रदान करने का भरसक प्रयास किया है।