इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में रेड लाइट पर एक बाईक सवार को कुचलने और एक अन्य को घायल करने के आरोपी अमरीकी राजनयिक सैन्य अताशे के देश छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इस हादसे में जान गवांने वाले युवक अतीक बेग (22) के पिता ने अमरीकी नागरिक कर्नल जोसेफ इमेनुएल हाल को गिरफ्तार करने तथा उसे कड़ी सजा दिए जाने की अपील की है। लेकिन इस मामले में अमरीकी दूतावास का कहना है कि राजनयिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण न तो राजनयिक को गिरफ्तार किया जा सकता है और न ही मुकदमा चलाया जा सकता है।
मीडिया में इस तरह की रिपोर्टें भी थी कि हादसे के दौरान हाल ने शराब पी रखी लेकिन अमरीकी दूतावास ने इस बात से इनकार किया है। हाल अभी भी दूतावास में ही है और उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं की है।
पाकिस्तान के डिप्टी अटार्नी जनरल राजा खालिद महबूद ने गुरुवार को अदालत के समक्ष कहा कि राजनयिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण हाल को न तो गिरफ्तार किया जा सका है और न ही मुकदमा चलाया जा सकता है लेकिन इस मामले में उसके देश से बाहर जाने पर प्रतिबंध है।