वाशिंगटन। अमरीका ने फ्लोरिडा में एक नौसैनिक अड्डे से सऊदी अरब के 21 प्रशिक्षु पायलट को निष्कासित करने का फैसला किया है। अटाॅर्नी जनरल विलियम बार ने सोमवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी।
अमरीका ने यह कदम छह दिसंबर को फ्लोरिडा राज्य के अमरीकी नौ सैनिक अड्डे पर हुई गोलीबारी की घटना के बाद उठाया है। जिसमें सऊदी अरब की वायु सेना के एक सदस्य ने तीन अमरीकी नाविकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी जबकि आठ अमरीकी घायल हो गए थे।
बार ने कहा कि निष्कासित किए गए 21 प्रशिक्षु पायलट में किसी का संबंध गोलीबारी की घटना से नहीं है बल्कि इनके सोशल मीडिया पोस्ट से यह पता चला है कि ये सभी इस्लामिक आतंकवाद के प्रति सहानुभूति रखते थे और उनके मोबाइल फोन अथवा कंप्यूटर में अश्लील सामग्री थी।
गोलीबारी की इस घटना के बाद अमरीकी रक्षा मंत्रालय ने सऊदी अरब के 800 से अधिक प्रशिक्षु पायलटों की पृष्ठभूमि की जांच की समीक्षा की है।