वाशिंगट । अमेरिका चीन के 279 उत्पादों पर 23 अगस्त से 25 प्रतिशत के दर से आयात शुल्क वसूल करेगा। इस तरह से उसे 16 अरब डॉलर की आमदनी होगी।
अमेरिका के वाणिज्य विभाग ने मंगलवार को इस बारे में आखिरी सूची प्रकाशित की। वाणिज्य विभाग ने बताया कि इस कार्रवाई से चीन के मझौले निर्यातक प्रभावित होंगे। इनमें से कई अपने चिप्सों का उत्पादन अमेरिका, ताइवान तथा दक्षिण कोरिया में करते हैं।
वाणिज्य विभाग के अनुसार जिन सामानों पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया गया है उनमें बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक सामान, प्लास्टिक के सामान, रासायनिक वस्तुएं तथा रेलवे के उपकरण शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि चीनी सामानों पर गत महीने 34 अरब डॉलर के आयात शुल्क लगाने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा चीन पर व्यापार रियायतों पर वार्ता के लिए दबाव डालने की यह नवीनतम कार्रवाई है।