वाशिंगटन। अमरीका के एक न्यायाधीश ने वर्ष 2014 में लापता हुए मलेशियाई विमान एमएच 370 के संबंध में बोइंग, एलियाज एसई और मलेशिया एयरलाइंस के खिलाफ दायर मुकदमे को शुक्रवार को खारिज कर दिया।
न्यायाधीश केतनजी ब्रॉन जैक्सन ने कहा कि यह मामला मलेशिया एययरलाइंस द्वारा संचालित एक यात्री विमान के अप्रत्याशित रूप से लापता होने से जुड़ा हुआ है। अमरीका में विमान एमएच 370 आपदा से संबंधित मुकदमा असुविधाजनक है।
उल्लेखनीय है कि आठ नवंबर 2014 को मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर से चीन की राजधानी बीजिंग के लिए रवाना हुआ विमान एमएच 370 का उड़ान भरने के आधे घंटे से कम समय में ही रडार से संपर्क टूट गया था। इस विमान में 227 यात्री तथा चालक दल के 12 सदस्य सवार थे। बाद में इस विमान के कई टुकड़े अलग-अलग जगहों से मिले थे।