Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
US-Mexico-Canada Agreement: Grassley solicited reduction in ariff for metals from Trump - अमेरिका-मैक्सिको-कनाडा समझौता: ग्रास्सलेय ने ट्रम्प से धातुओं के शुल्क में कमी का आग्रह - Sabguru News
होम World Europe/America अमेरिका-मैक्सिको-कनाडा समझौता: ग्रास्सलेय ने ट्रम्प से धातुओं के शुल्क में कमी का आग्रह

अमेरिका-मैक्सिको-कनाडा समझौता: ग्रास्सलेय ने ट्रम्प से धातुओं के शुल्क में कमी का आग्रह

0
अमेरिका-मैक्सिको-कनाडा समझौता: ग्रास्सलेय ने ट्रम्प से धातुओं के शुल्क में कमी का आग्रह
US-Mexico-Canada Agreement: Grassley solicited reduction in ariff for metals from Trump
US-Mexico-Canada Agreement: Grassley solicited reduction in ariff for metals from Trump
US-Mexico-Canada Agreement: Grassley solicited reduction in ariff for metals from Trump

वाशिंगटन । अमेरिका-मैक्सिको-कनाडा समझौते (यूएसएमसीए) की संसद की स्वीकृति के लिए रिपब्लिकन सांसद चक ग्रास्सलेय ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से धातुओं के शुल्कों में कमी करने का आग्रह किया है।

इससे पहले व्हाइट हाउस प्रेस कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार ट्रम्प ने अमेरिका व्यापार नीति को लेकर रिब्पलिकन सांसदों के एक समूह के साथ बैठक की। ग्रास्सलेय ने ट्रम्प के साथ बैठक के बाद गुरुवार को कहा, ” मैंने राष्ट्रपति ट्रम्प से इस स्टील और एल्युमीनियम शुल्कों पर विचार करने का आग्रह किया ताकि यूएसएमसीए अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा में कानून बन सके।” वित्त समिति के अध्यक्ष के रूप में ग्रास्सले संसद में कानून मामलों के प्रभारी हैं।

कनाडा के विदेश मामलों के मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने मार्च में अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटजेर के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा था कि बैठक का नतीजा यूएसएमसीए के रूप में निकाला है और अमेरिका को शुल्कों हटा देना चाहिए। गौरतलब है कि यूएसएमसीए व्यापार समझौता पिछले साल के अंत में हुआ जिसमें अमेरिका, कनाडा तथा मैक्सिको ने हस्ताक्षर किये हैं। यह 25 साल पुराना उत्तर अमेरिका मुक्त व्यापार समझौता (नाफ्टा) का स्थान लेगा।