वाशिंगटन। अमरीका के रक्षा मंत्रालय ने नवंबर में वाशिंगटन में आयोजित की जाने वाले सैन्य परेड को अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया है।
रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि हम 10 नवंबर 2018 में यह सैन्य परेड करना चाहते थे, लेकिन अब हम वर्ष 2019 में इसकी संभावनाएं तलाश करेंगे।
इससे पहले एक अमरीकी अधिकारी ने परेड की जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रक्षा मंत्रालय से इस सैन्य प्रदर्शन का आयोजन करने की दर्खास्त की थी। इस परेड के आयोजन पर नौ करोड़ अमरीकी डालर का अनुमानित खर्च आना था।
अधिकारी ने बताया कि 9.2 करोड़ की इस परेड को अभी तक रक्षा मंत्री जिम मैटिस से अनुमोदन नहीं मिला है। इस परेड में अमरीका के स्वाधीनता संग्राम से अभी तक के अमरीकी सेना के योगदान को प्रदर्शित किए जाने की योजना थी। अमरीका के इसी योजना की अपने ही देश में कड़ी आलोचना भी जा रही थी।