स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टेनिस स्टार खिलाड़ी सुमित नागल ने यूएस ओपन (US Open 2019) के मुख्य दौर के लिए क्वालिफाई कर लिया है। शुक्रवार को तीसरे क्वालिफायर मैच में उन्होंने ब्राजील के जोआओ मेनेजेस को 5-7, 6-4, 6-3 से टक्कर दी। पुरुष एकल के मुख्य दौर में सुमित का सामना अब दुनिया के नंबर 3 खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर से होगा। वहीं दूसरी तरफ सुमित वर्ल्ड रैंकिंग में 190वें पायदान पर हैं।
आपको बता दें, भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन (89वें स्थान पर) को मुख्य दौर सीधे जगह मिली थी। उनका पहला सामना दुनिया के 5वें नंबर के खिलाड़ी रूस के दानील मेदवेदेव से होगा। वैसे बता दें, सुमित अपना पहले सेट में 5-7 से हार गए थे। दूसरे सेट में वे एक समय 1-4 से पीछे चल रहे थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरा सेट 6-4 से अपने नाम कर किया।
तीसरे सेट में उन्होंने अपने से 20 रैंक नीचे के खिलाड़ी को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने तीसरे सेट 6-3 से जीता था। खास बात यह है कि सुमित ने यह मुकाबला दो घंटे 27 मिनट में जीता। इसके लिए उन्हें मैच में 108 अंक मिले।