Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सेरेना विलियम्स का 24वां ग्रैंड स्लेम का सपना टूटा, अजारेंका-ओसाका के बीच खिताबी मुकाबला - Sabguru News
होम World Europe/America सेरेना विलियम्स का 24वां ग्रैंड स्लेम का सपना टूटा, अजारेंका-ओसाका के बीच खिताबी मुकाबला

सेरेना विलियम्स का 24वां ग्रैंड स्लेम का सपना टूटा, अजारेंका-ओसाका के बीच खिताबी मुकाबला

0
सेरेना विलियम्स का 24वां ग्रैंड स्लेम का सपना टूटा, अजारेंका-ओसाका के बीच खिताबी मुकाबला

न्यूयॉर्क। अमरीका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स का 24वां ग्रैंड स्लेम जीतने का सपना वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पूर्व नंबर एक बेलारुस की विक्टोरिया अजारेंका के हाथों हारकर एक बार फिर टूट गया।

अजारेंका ने सेरेना को 1-6, 6-3, 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। खिताब के लिए उनका मुकाबला जापान की नाओमी ओसाका से होगा जिन्होंने एक अन्य सेमाफाइनल में अमेरिकी खिलाड़ी जेनिफर ब्रॉडी को पराजित किया।

यहां छह बार की चैंपियन सेरेना ने एक घंटे 55 मिनट तक चले इस मुकाबले के पहले सेट में अजारेंका को पूरी तरह पछाड़ दिया था और पहला सेट 6-1 से अपने नाम किया। पहला सेट गंवाने के बाद अजारेंका ने शानदार तरीके से वापसी की और अगले दोनों सेट जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।

तीसरी वरीयता प्राप्त और विश्व की आठवें नंबर की खिलाड़ी सेरेना और अजारेंका के बीच यह 23वां मुकाबला था जिसे पांचवीं बार अजारेंका ने जीता। अजारेंका ने इस जीत के साथ ही सेरेना से 2012 में यूएस ओपन के फाइनल में मिली हार का बदला पूरा कर लिया। अजारेंका को सेरेना के हाथों 2012 यूएस ओपन के फाइनल में 2-6, 6-2, 5-7 से हार का सामना करना पड़ा था।

अजारेंका ने इस मैच में 24 विनर्स लगाए जबकि सेरेना ने 35 विनर्स लगाए। अजारेंका ने 17 और सेरेना ने 28 बेजां भूलें कीं। सेरेना अपने रिकॉर्ड 24वें ग्रैंड स्लेम से महज एक कदम दूर थीं लेकिन अजारेंका ने उनका सपना तोड़ दिया। इस जीत के साथ ही अजारेंका वेस्टर्न एंड सर्दन टूर्नामेंट और यूएस ओपन मिलाकर लगातार 11 मुकाबला जीत चुकी हैं।

सेरेना के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद अजारेंका ने कहा कि एक चैंपियन के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलने को मैं बड़ा अवसर मानती हूं। फाइनल में पहुंचने के लिए मुझे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को हराना था और मैंने ऐसा किया।