अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलने पर अफसोस जताया है। उन्होंने कहा कि ये गलत है कि उन्हें कभी नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिला। यही नहीं उन्होंने पुरस्कार के चयन पर भी सवाल खड़े किये है। उन्होंने कहा कि अगर निष्पक्ष रूप से ये पुरस्कार दिया जाता तो मुझे कई चीजों के लिए ये पुरस्कार मिल सकता है।
अब ट्रम्प का यह दर्द दुनिया भर में सुर्खियों में है। ट्रंप ने कहा कि बराक ओबामा को राष्ट्रपति बनते ही पुरस्कार मिला और उन्हें क्यों मिला इसका पता तक नहीं था कि उन्हें यह क्यों मिला। डोनाल्ड ट्रंप ने ये बातें न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात के दौरान कही। बता दें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को साल 2009 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
इमरान से मुलाकात में ट्रंप ने कहा
इमरान खान से मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कश्मीर और अनुच्छेद 370 पर मोदी का भाषण बहुत आक्रामक था। वहां मौजूद लोग इसे अच्छे से सुन रहे थे। ट्रंप ने इमरान को आईना दिखाते हुए कहा कि मुझे पाकिस्तान पर भरोसा है, लेकिन मेरे सामने जो लोग हैं वे पाकिस्तान पर भरोसा नहीं करते।