वाशिंगटन। ट्विटर ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का कैम्पेन एकाउन्ट टीम ट्रम्प निलंबित कर दिया है।
इससे पहले ट्विटर ने कहा था कि वाशिंगटन हिंसा के परिप्रेक्ष्य में ट्रम्प का निजी एकाउन्ट रियलडोनाल्डट्रम्प निलंबित किया जा रहा है।
इस बीच ट्रम्प ने अमेरिकी राष्ट्रपति के ट्विटर एकाउन्ट पोटुस पर ट्वीट किया कि वह चुप नहीं रहेंगे, लेकिन ट्विटर ने तत्काल इस पोस्ट को हटा दिया।
उन्होंने व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा, हम चुप नहीं रहेंगे। ट्विटर स्वतंत्र अभिव्यक्ति के लिए नहीं है। वे अतिवादी वामपंथ को मंच प्रदान कर रहे हैं जहां विश्व भर में ऐसे बहुत से लोगो को बोलने की आजादी है।
यह बयान ट्विटर एकाउन्ट पर पोस्ट किया गया, लेकिन ट्विटर ने इसे तुरंत हटा दिया। उन्होंने कहा, हम विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स से बातचीत कर रहे हैं और जल्द ही एक बड़ी घोषणा की जायेगी।