वाशिंगटन | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने डेनमार्क से बर्फीले द्वीप ग्रीनलैंड को खरीदने की इच्छा व्यक्त की है।
अमेरिकी दैनिक समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रम्प इसको लेकर गंभीर हैं और उन्होंने इस संबंध में व्हाइट हाउस के सलाहकाराें से उनका दृष्टिकोण भी जाना है।
करीब आठ लाख 11 हजार वर्ग मील में फैला हुआ ग्रीनलैंड एक विशालकाय द्वीप है। ग्रीनलैंड डेनमार्क का एक स्वायत्त क्षेत्र है। यह उत्तर अटलांटिक और आर्कटिक महासागर के बीच में है।
यह पहली बार नहीं है जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने ग्रीनलैंड को लेेकर अपनी इच्छा जताई हो। इससे पहले वर्ष 1946 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति हैरी ट्रुमन ने डेनमार्क से 10 करोड़ डॉलर में इस बर्फीले द्वीप को खरीदने की कोशिश की थी।
ग्रीनलैंड के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में अमेरिकी वायु सेना का अड्डा है जहां करीब 600 सैनिक तैनात हैं और यह वैश्विक रडार प्रणाली के दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण है।