Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
US President Donald Trump will go to see Taj Mahal with his wife - Sabguru News
होम UP Agra अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पत्नी संग देखने जाएंगे ताजमहल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पत्नी संग देखने जाएंगे ताजमहल

0
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पत्नी संग देखने जाएंगे ताजमहल
US President Donald Trump will go to see Taj Mahal with his wife
US President Donald Trump will go to see Taj Mahal with his wife

अहमदाबाद। दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ दो दिनी दौरे पर 24 फरवरी को भारत आ रहे हैं। ट्रंप के भारत दौरे को लेकर दो शहरों को सबसे जबरदस्त सजाया और संवारा जा रहा है। पहला अहमदाबाद और दूसरा उत्तर प्रदेश का आगरा है। अमेरिकी राष्ट्रपति 24 फरवरी को सबसे पहले गुजरात के अहमदाबाद पहुंचेंगे। उसके अगले दिन 25 फरवरी को ट्रंप पत्नी मेलानिया के संग आगरा में ताज का दीदार करने जाएंगे।

ट्रंप के अहमदाबाद दौरे को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने जबरदस्त तैयारी शुरू कर दी है, वैसे ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए  लिए सक्रिय हो गए हैं। योगी आदित्यनाथ ने आगरा और लखनऊ पुलिस प्रशासन को आगरा में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश जारी किए हैं।

ट्रंप के आगरा दौरे को लेकर की जा रही है खास तैयारियां

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पत्नी मेलानिया के आगरा दौरे को लेकर प्रशासन ने खास तैयारी शुरू कर दी है। खेरिया हवाई अड्डे से ताजमहल जाने वाले मार्ग पर विशेष सफाई अभियान शुरू हो गया है। सोमवार को पुलिस प्रशासन ने रूट का मुआयना कर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की।

डोनाल्ड ट्रंप के आगरा दौरे को लेकर अमेरिकी दूतावास के अधिकारी सोमवार को आगरा पहुंचे और उन्होंने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था और लंबी चर्चा की है। आगरा शहर में इस वीवीआईपी दौरे के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं। ट्रंप के आगरा दौरे को लेकर प्रशासन एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक साफ सफाई और सौंदर्यीकरण में दिन-रात जुटा हुआ है।

भारत के पहले दौरे को लेकर खूब उत्साहित हैं ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने भारत के पहले दौरे को लेकर खूब उत्साहित हैं। क्या हम आपको बता दें कि पिछले कुछ वर्षों से है ट्रंप और पीएम मोदी की दोस्ती भी विश्व के तमाम देशों में खूब चर्चा में बनी हुई है। अभी हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत दौरे को लेकर कहा था कि वह बेहतर संबंधों की उम्मीद लेकर पीएम मोदी से मिलने जा रहे हैं। ट्रंप ने मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा था कि वह मेरे अच्छे दोस्त हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर यह उनका पहला भारत दौरा है। इससे पहले बतौर राष्ट्रपति बराक ओबामा 2010 और 2015 में भारत आए थे।

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार