वाशिंगटन। अमरीका में होने वाले राष्ट्रपति पद चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जॉय बिडेन ने अमरीका, भारत तथा पूरे विश्व में हिंदू समुदाय की ओर से मनाए जाने वाले पर्व को लेकर बधाई देने में शनिवार को मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पीछे छोड़ दिया।
बिडेन ने ट्वीट कर अमरीका भारत और पूरी दुनिया के लोगों को गणेश चतुर्थी पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लोगों की तमाम बाधाएं दूर होने, ज्ञान के साथ धन्य होने और नई शुरुआत की दिशा में एक रास्ता खोजने में सक्षम होने की भी प्रार्थना की। बाद में ट्रंप ने बिडेन के ट्वीट को ही रिट्वीट किया।
गौरतलब है कि अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं जिसमें भारतीय नागरिकों की भी अहम भूमिका होगी। इसी को ध्यान में रखकर दोनों ही उम्मीदवारों ने हिंदू वोटों की सहानुभूति हासिल करने की कोशिश की है।