Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अमरीका में कोविड-19 से 5.19 लाख से अधिक लोगों की मौत - Sabguru News
होम World Europe/America अमरीका में कोविड-19 से 5.19 लाख से अधिक लोगों की मौत

अमरीका में कोविड-19 से 5.19 लाख से अधिक लोगों की मौत

0
अमरीका में कोविड-19 से 5.19 लाख से अधिक लोगों की मौत

वाशिंगटन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमरीका में इसके संक्रमण से अब तक 5.19 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

अमरीका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 2.87 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। अमरीका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमरीका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,19,064 पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 2,87,80,950 हो गई है।

अमरीका का न्यूयाॅर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयाॅर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 47,935 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 23,449 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 52,847 लोगों की मौत हो चुकी है।

टेक्सास में इसके कारण 44,458 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 31,261 लोगों की जान गई है। इसके अलावा इलिनॉयस में 22,853, मिशीगन में 16,550, मैसाचुसेट्स में 16,252 जबकि पेंसिल्वेनिया में कोरोना से 24,134 लोगों की मौत हुई है। गौरतलब है कि देश में कोरोना टीकाकरण का अभियान भी बड़े पैमाने पर चल रहा है।

कोलंबिया में कोरोना से 60 हजार से ज्यादा की मौत

बाेगोटा। दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 110 लोगों की मौत होने से देश में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 60 हजार को पार कर 60,082 हो गई है।

कोलंबिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इस दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 3,047 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 22,62,646 पहुंच गई है।

ब्राजील में एक दिन में कोविड-19 से रिकाॅर्ड 1910 लोगों की मौत

ब्राजीलिया। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान इसके संक्रमण से रिकाॅर्ड 1910 लाेगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 2,59,271 हो गई है।

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार देर रात यह जानकारी दी। इस दौरान ब्राजील में कोरोना संक्रमण के 71,704 नए मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,07,18,630 हो गई है।

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में ब्राजील अमरीका और भारत के बाद तीसरे स्थान पर है जबकि मृतकों की संख्या के मामले में ब्राजील अमरीका के बाद दूसरे स्थान पर है।

ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण के 6,385 नए मामले

लंदन। कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहे ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 6,385 नए मामले सामने आए हैं।

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 41,94,785 हो गई है। इस दौरान कोरोना के 315 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,23,783 हो गई।

ब्रिटेन में कोरोना टीकाकरण का अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है और अब तक 2.07 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है।

इंग्लैंड में कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए तीसरी बार राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन लगाया गया है। इसी प्रकार के प्रतिबंध स्कॉटलैंड, वेल्स और नार्दन आयरलैंड में लगाए गए हैं।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 22 फरवरी को लॉकडाउन से बाहर निकलने की योजना के बारे में लोगों को बताया था। ब्रिटेन में स्कूलों को भी खोलने की तैयारी की जा रही है।