ढाका। अमरीकी ट्रेजरी विभाग के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय (ओएफएसी) ने बांग्लादेश सहित तीन देशों के 15 सरकारी अधिकारियों को निर्दोष नागरिकों, राजनीतिक विरोधियों और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करने और मानवाधिकारों का हनन करने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।
सूची में जिन बांग्लादेशी अधिकारियों को शामिल किया गया है, उनमें आरएबी के वर्तमान महानिदेशक चौधरी अब्दुल्ला अल मामून, अतिरिक्त महानिदेशक खान मोहम्मद आजाद, पूर्व महानिदेशक बेनजीर अहमद, पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक टोफेल मुस्तफा सरवर, पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक मोहम्मद जहांगीर आलम और पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक मोहम्मद अनवर लतीफ खान शामिल हैं।
अमेरिका के ट्रेजरी डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर छह दिसंबर को प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि लोकतंत्र के प्रति अमरीकी सरकार की प्रतिबद्धता के तहत ट्रेजरी विभाग यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रहा है कि सूची में शामिल लोगों को लोकतांत्रिक संस्थानों को गुमराह करने के लिए जवाबदेह ठहराया जाए।