Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
US Seizes North Korea Cargo Ship Wise Honest Accused Of Violating international sanctions-अमरीका के कब्जे में उत्तर कोरिया का मालवाहक जहाज ‘द वाइस ऑनेस्ट’ - Sabguru News
होम World Europe/America अमरीका के कब्जे में उत्तर कोरिया का मालवाहक जहाज ‘द वाइस ऑनेस्ट’

अमरीका के कब्जे में उत्तर कोरिया का मालवाहक जहाज ‘द वाइस ऑनेस्ट’

0
अमरीका के कब्जे में उत्तर कोरिया  का मालवाहक जहाज ‘द वाइस ऑनेस्ट’

वाशिंगटन। अमरीका ने कोयला ले जा रहे उत्तर कोरिया के एक मालवाहक जहाज को अपने कब्जे में ले लिया है। अमरीकी न्याय विभाग ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ‘द वाइस ऑनेस्ट’ नामक इस जहाज ने कथित तौर पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का उल्लंघन किया है।

विज्ञप्ति के मुताबिक उत्तर कोरिया के सबसे बड़े मालवाहक जहाजों में से एक ‘द वाइस ऑनेस्ट’ का इस्तेमाल गैरकानूनी रूप से कोयले के निर्यात और उत्तर कोरिया को भारी मशीनरी के आयात के लिए किया जा रहा था।

मालवाहक जहाज के रख-रखाव और उपकरणों के सुधार के लिए भुगतान अमरीकी बैंकों के माध्यम से अमरीकी डॉलर में किया जा रहा था। उत्तर कोरिया ने ऐसा कर अमरीकी कानून के अलावा उस पर लगे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रतिबंधों का भी उल्लंघन किया है।

अमरीकी न्याय विभाग ने बताया कि 17061 टन वजनी यह विशालकाय मालवाहक जहाज इस समय अमरीका के कब्जे में है। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया के परमाणु एवं मिसाइल परीक्षण कार्यक्रम के कारण पिछले 10 वर्षों के दौरान सुरक्षा परिषद ने उस पर कई प्रतिबंध लगाए हुए हैं।