वाशिंगटन । अमेरिका ने चीन को एक और झटका देते हुए ताइवान को 33 कराेड़ डॉलर के रक्षा उपकरण बेचने की मंजूरी दी है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ‘पेंटागन’ की रक्षा सहयोग एजेंसी ने साेमवार को एक बयान जारी करके बताया कि ताइवान को 33 करोड़ डॉलर क रक्षा उपकरण बेचे जाने को मंजूरी दी गयी है
जिसके तहत एफ-16 लड़ाकू विमान, सी-130 और एफ-5 और अन्य सैन्य विमानों के कलपुर्जे बेचे जाएंगे। इसके अलावा अन्य विमानन प्रणालियां और उप प्रणालियां भी उपलब्ध करायी जाएंगी। बयान में कहा गया है कि इस बिक्री से ताइवान की सुरक्षा क्षमता में वृद्धि होगी, जिससे अमेरिका की विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा में सहयाेग मिलेगा। ताइवान की सुरक्षा क्षमता में बढ़ोतरी होने से क्षेत्र में राजनीतिक स्थिरता, सैन्य संतुलन और आर्थिक प्रगति को बल मिलता रहा है और भविष्य में भी मिलेगा।