वाशिंगटन। अमरीकी संसद के ऊपरी सदन ‘सीनेट’ ने गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उम्मीदवार विलियम बर को अमरीका के अगले अटॉर्नी जनरल होने की पुष्टि की।
सीनेट ने बर को अमरीकी न्याय विभाग के प्रमुख के रूप में पुष्टि करने के पक्ष में 54 तथा विपक्ष में 45 वोट दिए।
ट्रम्प द्वारा अमरीका के पूर्व अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस को अपने पद से इस्तीफा देने के लिए कहने के तीन महीने बाद यह वोट हुआ है।
बर कार्यवाहक अमरीकी अटॉर्नी जनरल मैथ्यू व्हिटेकर की जगह लेंगे। व्हिटेकर सेशंस के इस्तीफे के बाद वह कार्यभार संभाल रहे थे। बर राष्ट्रपति जॉर्ज एचडब्ल्यू बुश के शासन के दौरान अमरीकी अटॉर्नी जनरल के रूप में कार्य किया था।