वाशिंगटन। अमरीका में एरिजोना के रिपब्लिकन सीनेटर एवं राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉन मैकेन का लंबी बीमारी के कारण शनिवार को निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे।
उनके कार्यालय ने बताया कि मैकेन मस्तिष्क कैंसर ‘ग्लिओब्लास्टोमा’ से जूझ रहे थे। इस बारे में उन्हें पिछले वर्ष जुलाई में पता चला। वह 2018 में अमरीकी सीनेट में नजर नहीं आए थे। इस वर्ष अप्रेल के मध्य में आंत में संक्रमण के उपचार के लिए सर्जरी की गई थी। वह तीन दशक से भी अधिक समय से एरिजोना के सीनेटर थे।
उनके परिवार के सदस्यों ने शुक्रवार को बताया कि मैकेन कैंसर का उपचार करवाना बंद कर रहे हैं। उनके कार्यालय से जारी बयान के अनुसार सीनेटर जॉन सिडनी मैकेन तृतीय का निधन शनिवार को अपराह्न 4:28 बजे हुआ। उनके निधन के वक्त उनकी पत्नी सिंडी और परिवार के कुछ अन्य सदस्य मौजूद थे। मैकेन ने लगभग साठ वर्षों तक ईमानदारी से अमरीका की सेवा की।