वाशिंगटन। कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लॉमिक स्टेट का समर्थन करने के मामले में एक अमरीकी नागरिक को 30 साल की सजा सुनाई गई है।
विधि मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक डल्लास, टैक्सास निवासी 42 वर्षीय अज्जाम मोहम्मद रहीम को मामले में दोषी पाए जाने के बाद यह सजा दी गई।
बयान में कहा गया कि रहीम पर सोशल मीडिया चैनल के जरिए आईएस में लड़ाकों की भर्ती के लिए प्रेरित करने का आरोप था। वह जिहाद के नाम पर हिंसा को बढ़ावा देने के वास्ते मैसेजिंग ऐप जेल्लो का उपयोग करता था। इसके अलावा उसने आतंकवादी समूह के समर्थन के लिए खाड़ी देशों की यात्रा भी की थी।