Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अमरीका अफगानिस्तान में अपने जवानों की संख्या बढाकर करेगा 6000 - Sabguru News
होम World Asia News अमरीका अफगानिस्तान में अपने जवानों की संख्या बढाकर करेगा 6000

अमरीका अफगानिस्तान में अपने जवानों की संख्या बढाकर करेगा 6000

0
अमरीका अफगानिस्तान में अपने जवानों की संख्या बढाकर करेगा 6000

काबुल। अमरीका अगले 48 घंटों के भीतर अफगानिस्तान में सैनिकों की संख्या बढ़ाकर लगभग 6,000 कर देगा। साथ ही अगले कई दिनों में अपने हजारों नागरिकों को देश से सुरक्षित बाहर निकाल लेगा।

अमरीकी विदेश विभाग एवं रक्षा विभाग ने संयुक्त वक्तव्य में इस आशय की बात कही है। वक्तव्य में कहा गया कि अगले 48 घंटों में, हमने अपनी सुरक्षा उपस्थिति को लगभग 6,000 सैनिकों तक बढ़ा दिया है, जिसका मिशन पूरी तरह से इन प्रयासों को सुविधाजनक बनाने पर केंद्रित है और हवाई यातायात नियंत्रण को अपने कब्जे में लेना होगा।

गौरतलब है कि तालिबान इस्लामिक अभियान रविवार को काबुल में प्रवेश कर गया जिसके बाद मौजूदा राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इस्तीफे की घोषणा कर दी तथा देश छोड़कर चले गए। गनी ने कहा कि उनका निर्णय हिंसा को रोकने के लिए था क्योंकि आतंकवादी राजधानी पर हमला करने की मंशा बनाकर आए थे।

अमरीकी विभागों ने कहा कि कल और आने वाले दिनों में, हम अफगानिस्तान में रहने वाले हजारों अमरीकी नागरिकों के साथ-साथ काबुल में अमरीकी मिशन के स्थानीय रूप से कार्यरत कर्मचारियों और उनके परिवारों तथा अन्य विशेष रूप से कमजोर अफगान नागरिकों को देश से बाहर स्थानांतरित करेंगे। हम अमरीकी विशेष प्रवासी वीजा के लिए पात्र हजारों अफगानों की निकासी में तेजी लाएंगे, जिनमें से लगभग 2,000 पिछले दो हफ्तों में पहले ही अमरीका आ चुके हैं।