वाशिंगटन। अमरीका ने 18 अन्य रूसी अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ-साथ दर्जनों संस्थानों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी है, जिनमें सबेरबैंक और अल्फा बैंक से जुड़ी कंपनियां भी शामिल हैं। ट्रेजरी विभाग ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
प्रतिबंधित लोगों की सूची में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेटियां, विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की पत्नी एवं बेटी के साथ-साथ रूसी सुरक्षा परिषद के शीर्ष सदस्य भी शामिल हैं।
ट्रेजरी विभाग ने कहा कि आज विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय (ओएफएसी) रूसी सुरक्षा परिषद के शेष सदस्यों को नामित कर रहा है, जिनमें रूसी सुरक्षा परिषद के सदस्य और सेंट पीटर्सबर्ग के गवर्नर अलेक्जेंडर दिमित्रिच बेग्लोव, परिषद के एक अन्य सदस्य और रूस के न्याय मंत्री अनातोलियेविच चुयचेंको और रूस की सुरक्षा परिषद के सदस्य और रूस के वित्त मंत्री एंटोन जर्मनोविच सिलुआनोव शामिल हैं।
ट्रेजरी विभाग ने कहा कि अन्य नामित रूसी अधिकारियों में मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन, राष्ट्रपति के कार्यकारी कार्यालय के चीफ ऑफ स्टाफ एंटोन वेनो और रूस के अभियोजक जनरल इगोर क्रास्नोव शामिल हैं।