वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने ईरान को अमेरिका और उसके सहयोगी देशों केे खिलाफ मुखालफत जारी रखे जाने की स्थिति में ‘गंभीर परिणाम’ की चेतावनी दी है।
बोल्टन ने यह टिप्पणी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा पश्चिम एशिया में ‘अराजकता, मृत्यु और विनाश’ के लिए ईरान की आलोचना करने के कुछ घंटे बाद की।
उन्होंने कहा, “अगर वे अपना व्यवहार नहीं बदलते हैं तो उसे और उसके समर्थकों को गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा। मेरे संदेश से आज स्पष्ट समझ लें कि हम निगरानी कर रहे हैं और आपको सबक सीखा देंगे। ”