वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आशंका जतायी है कि ईरान अमेरिकी ड्रोन हमले में अपनी सेना के मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए अमरीका में हत्या या अन्य हमलों की योजना बना सकता है और ईरान को चेतावनी दी है कि यदि वह इस तरह के हमले को अंजाम देता है तो उसे बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
मेजर जनरल सुलेमानी ईरान के एलीट कुद्स बल के कमांडर थे और अमरीका पश्चिम एशिया क्षेत्र में अमरीकी सैनिकों के खिलाफ हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए उन्हें दोषी ठहराता रहा है।
ट्रम्प ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार ईरान आतंकवादी नेता सुलेमानी की हत्या का बदला लेने के लिए अमरीका में हत्या या अन्य हमले की योजना बना सकता है।
ट्रम्प ने वादा किया कि यदि अमरीका पर हमले के लिए ईरान जिम्मेदार पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी जवाबी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ईरान को अमरीका पर किए गए किसी भी हमले का 1,000 गुना गंभीर नतीजा भुगतना होगा।