लियोन। अमरीका ने दूसरे हाफ के दो गोलों की मदद से हॉलैंड को 2-0 से हराकर फीफा महिला विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब चौथी बार जीत लिया है।
अमरीका ने इस जीत से अपना खिताब बरकरार रखा। अमरीका ने चार साल पहले जापान को 5-2 से हराकर खिताब जीता था। अमरीका ने चौथी बार यह खिताब जीता है। अमरीका ने इससे पहले 1991, 1999, और 2015 में यह खिताब जीता था।
पहला हाफ गोल रहित रहने के बाद अमरीका ने दूसरे हाफ में नौ मिनट के अंतराल में दो गोल दागकर खिताब अपने नाम किया। यह पहला मौका है जब किसी टीम ने लगातार खिताब जीता है।
मेगन रेपीनो ने 61वें मिनट में पेनल्टी पर गोल कर अमरीका को 1-0 से आगे किया जबकि रोज लेवेले ने 69 वें मिनट में टीम का दूसरा गोल किया। मेगन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। इससे पहले कल स्वीडन ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया था।