Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Usha International Trade Partners Meet ‘Mumbai Indians’ Players - उषा इंटरनेशनल के ट्रेड पार्टनर्स ‘मुंबई इंडियंस’ टीम के खिलाड़ियों से मिले - Sabguru News
होम Business उषा इंटरनेशनल के ट्रेड पार्टनर्स ‘मुंबई इंडियंस’ टीम के खिलाड़ियों से मिले

उषा इंटरनेशनल के ट्रेड पार्टनर्स ‘मुंबई इंडियंस’ टीम के खिलाड़ियों से मिले

0
उषा इंटरनेशनल के ट्रेड पार्टनर्स ‘मुंबई इंडियंस’ टीम के खिलाड़ियों से मिले
Usha International Trade Partners Meet ‘Mumbai Indians’ Players
Usha International Trade Partners Meet ‘Mumbai Indians’ Players
Usha International Trade Partners Meet ‘Mumbai Indians’ Players

मुंबई । न केवल अपने ग्राहकों के लिये, बल्कि ट्रेड पार्टनर्स कोभी सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहतदेश की अग्रणी कंज्यूमर ड्यूरैबल्स कंपनियों में से एक और लगातार छठे वर्ष के लिये मुंबई इंडियंस के ‘आफिशियल पार्टनर’ उषा इंटरनेशनल लिमिटेड ने मुंबई में अपने ट्रेड पार्टनर्स के लिये एक विशेष ‘मीट एंड ग्रीट’ कार्यक्रम का आयोजन किया। क्विंटन डी कॉक, बेन कटिंग और सूर्यकुमार यादव ने उषा के डीलर्स और उषा में अच्छा प्रदर्शन कर रहे कुछ कर्मचारियों से मुलाकात की।

खिलाड़ी पहले तो द हैब एक्सपीरियेंशियल ज़ोन में रूके और वहांदेखा कि उषा मेमोरी क्राफ्ट 15000सिलाई मशीन का रचनात्मक उपयोग कैसे होता है, क्योंकि खिलाड़ियों के एम्ब्रॉइडर्ड पोर्टरेट बनाये गये थे। इसके बाद वहाँ उपस्थित सभी लोगों से खिलाड़ियों ने बात की, उनके प्रश्नों के जवाब दिये और इच्छुक लोगों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। लोगों को ऑटोग्राफ्ड एमआई मर्चेंडाइज भी मिला।

इस अवसर परसभी रोमांचित थे और उन्होंने अपने चहेते खिलाड़ियों के साथ फोटो भी पिकाली। स्वाति सूइंग मशीन, मलाड के विमल जैन ने कहा, ‘‘मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूँ कि यह सच में हो रहा है, इस क्रिकेटिंग सीजन में मैंने इन तीनों खिलाड़ियों को फॉलो किया है और उषा को धन्यवाद कि आज मैं व्यक्तिगत रूप से इन खिलाड़ियों से मिला और उनके साथ फोटो भी ली… यह क्षण मुझे जीवन भर याद रहेगा!’’

इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए हरविंदर सिंह, प्रेसिडेन्ट- अप्लायंसेज एंड सूइंग मशीन्स बिजनेस, उषा इंटरनेशनल ने कहा, ‘‘उषा इंटरनेशनल में हम अपने ट्रेड पार्टनर्स को महत्व देते हैं और इस प्रकार के अवसर हमारे सम्बंधों को प्रगाढ़ बनाते हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों के साथ यह ‘मीट एंड ग्रीट’ हमारे उन पार्टनर्स के प्रति आभार व्यक्त करने का एक तरीका है, जो उषा इंटरनेशनल को भारत का अग्रणी कंज्यूमर ड्यूरैबल्स ब्राण्ड बनाने के लिये लगातार प्रयास करते हैं।’’

इसइवेंट में मुंबई इंडियंस के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उषा के साथ हमारी भागीदारी लंबे समय की है और उन लोगों से मिलना सुखद रहा, जिन्होंने ब्राण्ड उषा को सफल बनाया है। इस प्रकार के संवाद मजेदार होते हैं और प्रशंसकों से जुड़ने में खिलाड़ियों की मदद करते हैं।’’

मुंबई इंडियंस के साथ उषा का यह गठबंधन सक्रिय और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के उषा ब्राण्ड के मूल्यों के अनुसार है और कंपनी की आधुनिक उपकरण श्रृंखला भी यही करती है। उषा ने देश में खेल की कई पहलों को सहयोग दिया है, जैसे अल्टीमेट फ्लाइंग डिस्क, फुटबॉल, मैराथन, जूनियर गोल्फ ट्रेनिंग, क्रिकेट फॉर डीफ, ट्रेनिंग प्रोग्राम एंड नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप फॉर द ब्लाइंड। क्रिकेट के इस सीजन में उषा ने ग्राहक संलग्नता और ब्राण्ड रिकॉल को विभिन्न मीडिया मंचों पर एक्टिवैशंस की श्रृंखला से बढ़ाया है।