बलरामपुर। उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को दो परिवारों के बीच हुए विवाद के दौरान एक नाबालिग बालिका को जिंदा जला दिया गया।
पुलिस सूत्रो ने बताया कि सानौढा गाँव मे रामू बढई और विश्राम चौरसिया के परिवार के बीच विवाद हो गया। इस दौरान आक्रोशित रामू बढई ने विश्राम की 13 वर्षीय बालिका पर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
उन्होने बताया कि घर पर पत्थर आकर गिरने को लेकर दो परिवारो के बीच हुए विवाद के दौरान यह घटना घटी। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है।
घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है। मौके पर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस की तैनाती की गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है।