Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
यूपी में सातवें चरण में शाम पांच बजे तक 58.18 प्रतिशत मतदान - Sabguru News
होम Breaking यूपी में सातवें चरण में शाम पांच बजे तक 58.18 प्रतिशत मतदान

यूपी में सातवें चरण में शाम पांच बजे तक 58.18 प्रतिशत मतदान

0
यूपी में सातवें चरण में शाम पांच बजे तक 58.18 प्रतिशत मतदान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सातवें और अंतिम चरण में नौ जिलों की 54 सीटों पर सोमवार को शाम पांच बजे तक 58.18 प्रतिशत मतदान हुआ।

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शाम पांच बजे तक चंदौली में सर्वाधिक 59.54 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि आजमगढ़ में सबसे कम 52.31 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

इसके अलावा गाजीपुर में 52.73 फीसदी लोग वोट डालने के लिये मतदान केन्द्रों तक पहुंचे। वहीं, वाराणसी में 52.95 प्रतिशत, जौनपुर जिले में 53.61 प्रतिशत, मऊ में 55.01 प्रतिशत, सोनभद्र में 56.86 प्रतिशत, मिर्जापुर में 54.95 प्रतिशत और भदोही में 54.31 प्रतिशत मतदान हुआ।

जौनपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार शाम पांच बजे तक जिले में बदलापुर सीट पर 54 प्रतिशत, शाहगंज में 54 प्रतिशत, जौनपुर सदर सीट पर 54.1 प्रतिशत, मल्हनी सीट पर 56. प्रतिशत, मुंगराबादशाहपुर सीट पर 53.6 प्रतिशत, मछलीशहर (सु) 54 प्रतिशत, मड़ियाहूं सीट पर 55 प्रतिशत, जफराबाद सीट पर 53.2 प्रतिशत और केराकत (सु) 48.6 प्रतिशत मतदान हुआ।

चंदौली जिले में शाम पांच बजे तक 59.54 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले की मुगलसराय सीट पर 57 प्रतिशत, सकलडीहा सीट पर 57.5 प्रतिशत, सैयदराजा सीट पर 58.5 प्रतिशत, चकिया (सु.) 65.15 प्रतिशत मतदान हुआ।

इसके अलावा सोनभद्र जिले में शाम पांच बजे तक दुद्धी विधानसभा सीट पर 64 प्रतिशत, राबर्टसगंज सीट पर 59.8 प्रतिशत, घोरावल 57.58 प्रतिशत और ओबरा सीट 48.34 प्रतिशत मतदान हुआ।

गौरतलब है कि इस चरण में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही तथा सोनभद्र जिलों की 51 विधानसभा सीटों पर सायं छह बजे तक मतदान होगा। इनके अलावा 03 सीटों, चंदौली जिले की चकिया (सु) तथा सोनभद्र जिले की राबर्टसगंज एवं दुद्धी (सु) सीट पर शाम चार बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। सातवें चरण के मतदान में 2.06 करोड़ मतदाता 75 महिला प्रत्याशियों सहित 613 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर देंगे।

के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं जबकि जौनपुर जिले की शाहगंज सीट पर मौजूदा विधायक शैलेन्द्र यादव ललई को सपा ने बतौर उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा है।