Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सपा में गए कांग्रेस प्रत्याशी युसुफ अली का यू टर्न, बोले कांग्रेस का सिपाही, माफी चाहता हूं - Sabguru News
होम Headlines सपा में गए कांग्रेस प्रत्याशी युसुफ अली का यू टर्न, बोले कांग्रेस का सिपाही, माफी चाहता हूं

सपा में गए कांग्रेस प्रत्याशी युसुफ अली का यू टर्न, बोले कांग्रेस का सिपाही, माफी चाहता हूं

0
सपा में गए कांग्रेस प्रत्याशी युसुफ अली का यू टर्न, बोले कांग्रेस का सिपाही, माफी चाहता हूं

लखनऊ। उम्मीदवार घोषित होने के बावजूद समाजवादी पार्टी का दामन थाम कर सुर्खियों में आए कांग्रेस के पूर्व विधायक युसुफ अली ने गुरूवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह कांग्रेस के सिपाही है और अपने कृत्य के लिए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से माफी मांगते है।

करीब छह दिन पहले कांग्रेस उम्मीदवाराें की पहली सूची में उत्तर प्रदेश में रामपुर की चमरौआ सीट से युसुफ अली का नाम शामिल किया गया था लेकिन उसी रोज अली ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। पूर्व विधायक के अचानक पाला बदलने से कांग्रेस की खासी किरकिरी हुई थी।

युसुफ अली ने गुरूवार को एक वीडियो जारी कर अपने इस कृत्य के लिए यूपी प्रभारी एवं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य पदाधिकारियों से माफी मांगी और कहा कि वह कांग्रेस के सिपाही थे और हमेशा रहेंगे। दरअसल, उन्हे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुमराह किया था। सपा मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में देखती है और इस वर्ग का भला नहीं कर सकती। मुसलमानों की शुभचिंतक सिर्फ कांग्रेस पार्टी है।

युसूफ अली चमरौआ विधानसभा सीट से 2012 में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे और विधायक चुने गए थे। इस सीट पर 2012 में पहली बार चुनाव हुआ था। 2017 के चुनाव में शिकस्त मिलने के बाद युसूफ बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। तब कांग्रेस ने उन्हें प्रदेश महासचिव बनाया था। कांग्रेस ने उन्हे चमरौआ विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया था। कांग्रेस से टिकट मिलने के बावजूद उन्होने सपा का दामन थाम लिया था।