कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के सैनी क्षेत्र में अज्ञात बदमाश 12 लाख रूपयों से भरी एक एटीएम मशीन चुरा कर चंपत हो गए।
पुलिस ने इस सिलसिले में सोमवार को रिपोर्ट दर्ज की है। उन्होंने इलाहाबाद कानपुर राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित गुलामी पुर बाजार मैं बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप एटीएम बूथ मशीन लगाई गई थी।
शनिवार रात अज्ञात बदमाश रुपयों से भरी एटीएम मशीन को उठा ले गए और तीन किलोमीटर दूर सैयद राजेगांव के पास रुपए निकाल कर मशीन गांव के बाहर फेंक दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित कर घटना की जांच में शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया की एटीएम मशीन लूट के मामले में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। चार पुलिस टीमें गठित की गई है। शीघ्र ही इस घटना का पर्दाफाश हो जाएगा।
सूत्रों के अनुसार इस सिलसिले में लापरवाही बरतने के आरोप में मोहब्बतपुर पैसा के थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया है क्योंकि शनिवार की रात उनकी रोड चेकिंग में ड्यूटी लगी हुई थी।