लखनऊ। पिछले साल पिता की मर्जी के बगैर घर से भागकर विवाह रचाने वाली बरेली के बिथरी चैनपुर के भारतीय जनता पार्टी विधायक राजेश मिश्रा की पुत्री साक्षी समाजवादी पार्टी में शामिल होकर अपना राजनीतिक करियर शुरू करने का इच्छुक हैं।
साक्षी ने पत्रकारों से बातचीत में अपनी ख्वाईश का खुलासा करते हुए कहा है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव उनके पंसदीदा नेता है। उनकी छवि साफ सुथरी है और वह प्रदेश के विकास में दिलचस्पी रखते हैं। उन्होने कहा कि अगर मौका मिलता है तो वह सपा के साथ काम करना पसंद करेंगी।
वर्ष 2022 के चुनाव में सपा का टिकट मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तो वह सिर्फ सपा में शामिल होकर समाजसेवा करना चाहती है और अगर उन्हे टिकट मिलता है तो वह उनकी खुशनसीबी होगी। पिता राजेश मिश्रा के खिलाफ चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होने कहा कि वह ऐसा नहीं चाहती कि उन्हे पिता के खिलाफ लड़ना पड़े।
गौरतलब है कि साक्षी ने पिछले साल तीन जुलाई में घर से भाग कर अपने मित्र अजितेश से प्रेम विवाह किया था। शादी के एक हफ्ते बाद 10 जुलाई को साक्षी और उसके पति ने विधायक परिवार से जान के खतरे का आरोप लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर रिलीज किया था।
सूत्रों के अनुसार अजितेश ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखकर बिथरी चैनपुर में पत्नी साक्षी के संग सपा के साथ मिल काम करने की इच्छा जाहिर की है हालांकि अभी इस संबंध में सपा की ओर से कोई बयान नही आया है।