लखनऊ। जनसंख्या के लिहाज से देश में अव्वल उत्तर प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना से होने वाली मौतों का प्रतिशत अन्य राज्यों की तुलना में सबसे कम है।
सूबे के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि जनसंख्या की दृष्टि से देश के सबसे विशाल राज्य उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण है।
प्रदेश में संचारी रोग से होने वाली मृत्यु की दर में उल्लेखनीय गिरावट लाने में सुदृढ़ सर्विलांस सिस्टम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। प्रदेश में मृत्यु दर अन्य राज्यों की अपेक्षा सबसे कम है। कोविड-19 की मृत्यु दर में गिरावट लाने के लिए प्रभावी कार्यवाही की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा है कि लेकिन हमें अभी सतर्क रहना होगा। छोटी सी लापरवाही खतरनाक हो सकती है। कोविड-19 के प्रकोप को नियंत्रित करने, इसके उपचार के लिए चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को राहत पहुंचाने के लिए किए गए प्रबन्धों के बेहतर नतीजे मिल रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि चिकित्सा के अभाव में किसी की भी मृत्यु नहीं होनी चाहिए। जब तक कोविड-19 के लिए किसी प्रभावी दवा अथवा वैक्सीन की खोज नहीं कर ली जाती, तब तक इसके संक्रमण से बचाव ही इसका उपचार है। इसके मद्देनजर सर्विलांस सिस्टम को और सुदृढ़ बनाना आवश्यक है, जिससे मरीज को समय से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा सके।
प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को अब तक की एक दिन में सर्वाधिक 12666 नमूनों की जांच की गई। पूल टेस्ट के अन्तर्गत 965 पूल 5-5 सैम्पल तथा 89 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गई। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 75 जिलों में 4365 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। अब तक 6669 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं।
प्रसाद ने बताया कि आशा वर्कर्स द्वारा अब तक 14,28,209 कामगारों/श्रमिकों से उनके घर पर जाकर सम्पर्क किया गया, जिनमें से 1300 से अधिक लोगों में कोरोना जैसे लक्षण पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि खांसी, बुखार, सांस फूलना, जुकाम आदि जैसे लक्षण पाए जाने पर हेल्थ विभाग के हेल्पलाइन नं0-18001805145 पर फोन करके सलाह ली जा सकती है।
उन्होंने बताया कि दवा की दुकानों पर खांसी, बुखार, सांस फूलना, जुकाम आदि जैसे लक्षण की दवा किसी के द्वारा लिए जाने पर इसकी जानकारी फार्मासिस्ट द्वारा हेल्पलाइन नंबर 18001805146 पर दी जाए जिससे दवा लेने वाले व्यक्ति की सर्विलांस की जा सके।