वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में समाजवादी पार्टी गठबंधन के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बुधवार को यहां हिन्दू संगठनों ने काले झंडे दिखाए।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में सपा गठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए बनर्जी यहां पहुंची थी कि चेतगंज और गदौलिया क्षेत्र में कथित हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओ ने उनकी कार के सामने आकर नारेबाजी की और काले झंडे दिखाए। चेतगंज क्षेत्र में बनर्जी कार के बाहर आकर खड़ी हो गई।
बाद में वह दशाश्वमेघ घाट में गंगा आरती के दर्शन के लिए पहुंची और कुछ समय वहां गुजारा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री गुरूवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ संयुक्त रैली को संबोधित करेंगी।