SABGURU NEWS | लखनऊ उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की दस सीटों के लिये कल होने वाले चुनाव पर सभी राजनीतिक दलों की निगाहें लगी हुयी हैं। सभी पार्टियों के विधायक कल मतदान के जरिये अपनी आस्था का मुजाहिरा करेंगे।
चुनाव की पूर्व संध्या पर राजनीतिक दलों ने रात्रि भोज की रणनीति अपना कर अपने विधायकों को एकजुट रहने का संदेश दिया वहीं चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया पर निगाह रखने के लिये बिहार से विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
दस सीटों के लिये होने वाले इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आठ और समाजवादी पार्टी (सपा) की एक सीट पर जीत पक्की है मगर दसवीं सीट पर भाजपा ने अपना प्रत्याशी उतार कर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है। इस सीट के लिये भाजपा और बसपा के बीच कडे मुकाबले के आसार है हालांकि बसपा को सपा और कांग्रेस का समर्थन मिला हुआ है।
इस सीट पर बसपा के प्रत्याशी बी आर अंबेडकर और भाजपा के अनिल अग्रवाल के बीच कांटे की टक्कर है। सूत्रों के मुताबिक निर्दलीय और छोटे दलों का समर्थन मिलने से भाजपा आरामदेह स्थिति होने का दावा कर रही है हालांकि इस सीट का फैसला दूसरी वरीय प्राप्त वोटों से निकलेगा।