Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Uttar pradesh farmers will conduct a march to kishan ghat in delhi - Sabguru News
होम Breaking दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे UP के किसान, जाम से लोग हुए परेशान

दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे UP के किसान, जाम से लोग हुए परेशान

0
दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे UP के किसान, जाम से लोग हुए परेशान
uttar pradesh farmers-will-conduct-a-march-to-kishan-ghat-in-delhi
uttar pradesh farmers-will-conduct-a-march-to-kishan-ghat-in-delhi
uttar pradesh farmers-will-conduct-a-march-to-kishan-ghat-in-delhi

उत्तर प्रदेश के किसान अपनी कई मांगों को लेकर दिल्‍ली की ओर बढ़ रहे है। इस दौरान हाईवे पर जाम लगा गया। 15 मांगों को लेकर बीते 11 सितंबर को शुरू हुई किसानों की रैली शुक्रवार को नोएडा पहुंची। नोएडा में इस रैली के नेतृत्वकर्ता भारतीय किसान संगठन और कृषि मंत्रालय के बीच बातचीत हुई लेकिन ये बेनतीजा रही। इसके बाद किसानों ने दिल्ली की तरफ कूच कर दिया। दिल्ली में किसान घाट पर वो अपनी मांग केंद्र सरकार के सामने रखेंगे।

ये है किसानों की मांग
किसानों की मांग है कि उन्हें कम रेट पर बिजली मिले, गन्ने का भुगतान ब्याज सहित हो, गोवंश की देखभाल का भत्ता बढ़ाया जाए, किसान पेंशन शुरू हो, किसान और मजदूरों की शिक्षा और स्वास्थ्य मुफ्त हो, किसान दुर्घटना बीमा मिले, स्वामिनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू हो साथ ही किसानों की कर्ज माफी भी की जाए।

वहीं किसान नेताओं का कहना है कि हम अपनी मांगें शांतिपूर्ण तरीके से सरकार के सामने रखना चाहते हैं। हम दिल्ली कूच कर रहे। अगर सरकार हमें रोकेगी तो हम विरोध नहीं करेंगे लेकिन जहां भी रोका जाएगा वहीं पर भूख हड़ताल करेंगे।