आगरमालवा। उत्तरप्रदेश के एक विधायक विजय मिश्रा को मध्यप्रदेश की आगरमालवा जिला पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस संबंध में उत्तरप्रदेश पुलिस को सूचना दे दी गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार उत्तरप्रदेश पुलिस की सूचना के आधार पर निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्रा को आज सुबह हिरासत में लिया गया। विधायक के खिलाफ अनेक आपराधिक मामले उत्तरप्रदेश में दर्ज हैं।
मध्यप्रदेश पुलिस ने विधायक से प्रारंभिक स्तर पर पूछताछ की है और इस संबंध में उत्तरप्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को बता दिया गया है। माना जा रहा है कि उत्तरप्रदेश पुलिस का एक दल आगरमालवा पहुंचेगा और विधायक को फिर उत्तरप्रदेश पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।
विधायक को आगरमालवा जिले की एक पुलिस चौकी तनोड़िया के पास से हिरासत में लिया गया है। विजय मिश्रा उत्तरप्रदेश की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से विधायक बताए गए हैं। बताया गया है कि विधायक उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के दर्शनों के सिलसिले में आया था, हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर भी पूछताछ कर रही है। फिलहाल इस संबंध में पुलिस अधिकारी ज्यादा जानकारी देने से बचते हुए दिखाई दे रहे हैं।