आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के अहरौला क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन से सात लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से बीमार है।
जहरीली शराब की यह घटना अहरौली क्षेत्र के छिटपुट गांवाे में हुई। इस घटना में सात लोगों के जान गंवाने की सूचना है हालांकि पुलिस ने तीन लोगों के मरने की पुष्टि की है। एक दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हैं। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने अहिरौला-अंबारी मार्ग पर माहुल कस्बे में चक्का जाम कर दिया जिसे पुलिस प्रशासन ने समझा बुझा कर खत्म कराया।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या ने सोमवार को बताया कि अहरौला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत माहुल स्थित देसी शराब की दुकान से रविवार की शाम बेची गई शराब जहरीली मिली है।
12 से ज्यादा लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जिनमें तीन लोगों की मौत हो गयी है। आजमगढ़ में ही पवई थाना क्षेत्र के कई गांव तथा बरदह थाना क्षेत्र में भी जहरीली शराब की घटना बीते वर्ष में हुई थी।