SABGURU NEWS | झांसी उत्तर प्रदेश के झांसी में किसान से अवैध वसूली का आरोप सही पाये जाने पर लेखपाल को निलंबित कर दिया गया। मामले की जांच तहसीलदार को सौंपी गई है।
गरौठा के उप जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार को सूचना मिली कि बिलाटी खेत निवासी बृजभूषण राजपूत से जमानत के कागजात के सत्यापन कराने के नाम पर लेखपाल पुष्पेंद्र पटैरिया ने दो हजार व डेढ़ हजार रुपये की दो किस्तों में साढ़े तीन हजार रुपये तथा ट्रैक्टर अभिलेख सत्यापन के नाम पर आठ सौ रुपये की रिश्वत ली।
लड़की के ऊपर झूठा इल्जाम लगाने पर लड़की ने की लड़के के की ये हालत || देखिये ये वीडियो
इसकी जांच नायब तहसीलदार को सौंपी गई, जांच मे सभी आरोप सही पाए गए। जांच रिपोर्ट के आधार पर उप जिलाधिकारी ने हरदुआ के लेखपाल को निलंबित करते हुए कानूनगो रजिस्ट्रार कार्यालय से संबद्ध कर दिया। साथ ही विभागीय कार्रवाई के लिए तहसीलदार को जांच अधिकारी नामित करते हुए एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए।
जो कारे लेना आम लोगो का सपना होता है देखिए वो कैसे टूट रही है || देखिये ये वीडियो