जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सरकार के विरोध में पुलिस के पोस्टर चस्पा होने से अधिकारियों में हडकंप मचा है।
पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह ने शनिवार को यहां बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने शुक्रवार रात को पुलिस के जवानों की ओर से पुलिस अधीक्षक आफिस, जिलाधिकारी कार्यालय तथा कचेहरी परिसर में पोस्टर चस्पा दिए है।
पोस्टरों में लिखा है कि अभी तो अगड़ाई है आगे बड़ी लड़ाई है। बहुत हुए हम मौन अब बरदास्त नही करेगें हम, पुलिस वाले और बता देगें सरकार को कि वर्ष 2019 में कौन है हम। इतिहास रहा है कि जब भी पुलिस जिससे नाराज हुई उसका खामियाजा उन सभी को भुगतना ही पड़ा। स्मृति दिवस पर लाॅलीपाॅप दिखाई उत्तर प्रदेश सरकार ने। पोस्टर में निवेदक उत्तर प्रदेश पुलिस परिवार लिखा हुआ है।
सिंह ने बताया कि यह सब शरारती तत्वों का काम है। इस मामले की जांच कराई जा रही है। पुलिस के जवान ऐसा नही कर सकते है। जवानों को पता होता है कि हमें 24 घंटे ड्यूटी करनी पड़ सकती है। जांच के बाद इस मामले का खुलासा होगा।