लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मेडिकल स्टाफ और पुलिस कर्मियों के प्रति तब्लीगी जमात के सदस्यों के बदसलूकी के रवैये में कमी आने के बजाय इजाफा होना सरकार के लिए चुनौती पेश कर रहा है।
गाजियाबाद के बाद कानपुर, लखनऊ और बस्ती समेत कुछ अन्य जिलों में क्वारंटीन अथवा आइसोलेशन वार्ड में रखे गए कोरोना संदिग्धों और मरीजों द्वारा मेडिकल स्टाफ के साथ बदतमीजी किए जाने की घटनाएं प्रकाश में आई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही जमात के सदस्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने और मेडिकल स्टाफ और पुलिसकर्मियों के साथ र्दुव्यवहार करने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) में तहत मुकदमा दर्ज किए जाने के आदेश दे चुके हैं।
कानपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार लाला लाजपत राय (हैलेट) अस्पताल में क्वारंटीन तब्लीगी जमात के लोगों ने चिकित्सकों के साथ बदसलूकी की। गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज (जीएसवीएम) के अधीन इस अस्पताल में मेडिकल स्टाफ के साथ हुए र्दुव्यवहार की पुष्टि करते हुए प्राचार्य आरती लाल चंदानी ने कहा कि तब्लीगी जमात में हिस्सा लेकर आए 22 लोगों को यहां क्वारंटीन वार्ड में भर्ती कराया गया था जहां उन लोगों ने मेडिकल स्टाफ के साथ बदसलूकी की।
इस बीच लखनऊ की एक मस्जिद में छिपे सहारनपुर के मूल निवासी तब्लीगी जमात के 12 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया था। बलरामपुर अस्पताल में भर्ती सभी कोरोना मरीजों ने यहां हंगामा किया और कर्मचारियों पर अभद्र टिप्पणियां की।
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि ये लोग मेडिकल स्टाफ को गालियां दे रहे हैं और मांसाहारी भोजन की मांग कर रहे हैं। यहां भर्ती जमात के लोगों ने अपने वार्ड के दरवाजे बंद कर लिए हैं। ये आपस में गले मिल रहे है और एक दूसरे की जूठी बोतलों से पानी पी रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद अस्पताल में हालात काबू में हुए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
कुशीनगर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने खेत में छिपे तब्लीगी जमात के 14 सदस्यों को शुक्रवार रात उस समय धर दबोचा जब वे सीमा पार कर नेपाल भागने की फिराक में थे। पुलिस ने बताया कि रामकोला और कप्तानगंज क्षेत्र से पकड़े गये सभी लोग जमात से ताल्लुक रखते है जिन्हे क्वारंटीन केन्द्र भेजा गया है।
मुस्लिम धर्मगुरू मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली और शिया धर्मगुरू मौलाना सैफ रिजवी ने तब्लीगी जमात के लोगों से अपना व्यवहार सुधारने और स्वास्थ्य की खातिर आदेशों को मानने की अपील की है।
मौलाना खालिद रशीद ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि आपके व्यवहार से मुस्लिम समुदाय का नाम खराब हो रहा है और समाज में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। मौलाना रिजवी ने भी देश से कोरोना के खात्मे के लिए जमात के सदस्यों से अनुशासन में रहने और नियमों का पालन करने की नसीहत दी है।
क्वॉरेंटाइन सेंटर में तबलीगी जमात को चाहिए अंडा, बिरयानी और TV सुविधा!