Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
उत्तर प्रदेश: युवक का शव पेड़ पर लटका मिला
होम Headlines उत्तर प्रदेश: युवक का शव पेड़ पर लटका मिला

उत्तर प्रदेश: युवक का शव पेड़ पर लटका मिला

0
उत्तर प्रदेश: युवक का शव पेड़ पर लटका मिला
Uttar Pradesh The body of the young man got hung on the tree
Uttar Pradesh The body of the young man got hung on the tree
Uttar Pradesh The body of the young man got hung on the tree

SABGURU NEWS | गाजीपुर उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर क्षेत्र में आज एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। पुलिस के अनुसार शव को पेड़ से उतार कर थाने लाया गया और मृतक के भाई जितेश राजभर ने शव की अजय राजभर के रूप में शिनाख्त की।

जितेश ने बताया कि मेरा भाई कल दिन में महेन्द्र गांव की रहने वाली मौसी के घर जाने के लिए कहकर निकला था। इसके बाद हमे उसके बारे में कुछ नहीं पता था। आज सुबह पुलिस ने फोन पर शव लटके होने की सूचना दी। हमारी मौसी दुजिया देवी अपने लड़के विजेंद्र के साथ महेन्द्र राजभर बस्ती में रहती है।

पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच की जा रही है।