नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित किया गया। खास बात यह है कि इस बार 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा में प्रदेश में बाजी मारने वाली दोनों लड़कियां ही हैं।
दसवीं की परीक्षा में खटीमा की काजल प्रजापति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि 12वीं में जसपुर की दिव्यांशी राज ने टॉप किया है। काजल (जीआईसी राणा प्रताप) ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किये जबकि दिव्यांशी राज (आरएलएस एसवीएमआईसी) को 98.04 प्रतिशत अंक मिले हैं।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभापति आर के कुंवर ने रामनगर स्थित मुख्यालय में आज बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया। उन्होंने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार परीक्षा परिणाम अच्छे रहे हैं। दसवीं का कुल परीक्षा परिणाम 74.57 प्रतिशत जबकि बारहवीं का 78.97 प्रतिशत रहा।
कुंवर के मुताबिक दसवीं में नानकमत्ता के रोहित चंद्र जोशी (पीपीएस वीएमआईसी) 98 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे व उखीमठ के जतिन पुष्पवान (एसवीएचएसएस) 97.80 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे।
इसी प्रकार बारहवीं में खटीमा के सचिन चंद्र (डीएनजीएआईसी) 97.40 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे व नैनीताल के गर्वित कुमार (जीआईसी हल्सों) ने 96.60 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है।
कुंवर के मुताबिक 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 1,49,468 जबकि 12वीं की परीक्षा में 1,32,371 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था। पिछले साल की अपेक्षा इस बार 10वीं के परिणाम में लगभग एक प्रतिशत की वृद्धि हुई है जबकि बारहवीं के परीक्षा परिणाम में मामूली सुधार हुआ है। पिछले साल दसवीं में 73.67 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे जबकि इंटरमीडिएट में 78.89 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे थे।