नैनीताल। उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी 59 वर्षीय नाथूराम को गिरफ्तार कर लिया तथा शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया है।
यौन शोषण के इस सनसनीखेज मामले में कार्रवाई की जानकारी देते हुए पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने कहा कि हल्द्वानी में इस मामले में जीरो प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई थी। हल्द्वानी पुलिस की ओर से विगत पांच मई को मामला पिथौरागढ़ पुलिस को स्थानांतरित किया गया था। इस प्रकरण की जांच उप निरीक्षक मनीषा सिंह को सौंपी गई है। मुनस्यारी पुलिस की ओर से आरोपी को बीती रात गिरफ्तार कर लिया गया था और आज उसे अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में 30 अप्रेल की रात को 16 साल की नाबालिग के जलने की खबर प्रकाश में आई थी। उसे उपचार के लिए पिथौरागढ़ जिला अस्पताल लाया गया लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया गया। यहां इस घटनाक्रम ने मोड़ लिया और यौन शोषण का खुलासा हुआ। पीड़िता ने यौन शोषण का आरोप 59 वर्ष के सरकारी कर्मचारी नाथूराम पर लगाया। आरोपी नाथूराम का घर उसके दादी के घर के पास ही है।
पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ पिथौरागढ़ में रहता है और पीड़िता अपने दादी के साथ मुनस्यारी के एक गांव में अकेली रहती है। इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी नाबालिग को डरा धमकाकर कई महीनों से उसका दुष्कर्म कर रहा था। पीड़िता ने परेशान होकर आत्मदाह का प्रयास किया।
इसके बाद हल्द्वानी पुलिस ने इस मामले में जीरो प्राथमिकी दर्ज कर ली। उसके खिलाफ बाल यौन शोषण निवारण अधिनियम (पोक्सो) की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि आरोपी उद्यान विभाग में सरकारी कर्मचारी है।
यह भी पढें
अजमेर : नसीराबाद शहर जीरो मोबिलिटी क्षेत्र, जाटिया व आसपास भी कर्फ्यू
अजमेर : एक दिन में 11 कोरोना संक्रमित केस, सैंपलिंग की तेज
फिरोजाबाद में लाॅकडाउन के बीच महिला का सड़क पर प्रसव
औरैया में पिता ही निकला पुत्री का हत्यारा, गढी सुसाइड की कहानी
सिरोही : बेकाबू इनोवा ने कार को मारी टक्कर, छह लोगों की मौत
फीस जमा नहीं होने पर स्कूल नहीं काटें किसी विद्यार्थी का नाम : गहलोत
पॉजिटिव मरीज को कोरोना पॉजिटिव वार्ड में किया शिफ्ट, सबगुरु न्यूज ने भी करवाया था ध्यानाकर्षण
आबूरोड शहर में कंटेन्मेंट और बफर जोन निर्धारित, इन इलाकों में कर्फ्यू
CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड के शेष पेपर एक से 15 जुलाई के बीच