Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
विवाह बंधन में बंधे समलैंगिक युवकों को उत्तराखंड हाईकोर्ट ने दी सुरक्षा - Sabguru News
होम India City News विवाह बंधन में बंधे समलैंगिक युवकों को उत्तराखंड हाईकोर्ट ने दी सुरक्षा

विवाह बंधन में बंधे समलैंगिक युवकों को उत्तराखंड हाईकोर्ट ने दी सुरक्षा

0
विवाह बंधन में बंधे समलैंगिक युवकों को उत्तराखंड हाईकोर्ट ने दी सुरक्षा

नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय में गुरुवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जब दो समलैंगिक युवकों ने आपस में शादी करने के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग करने के लिए अदालत को दरवाजा खटखटाया। अदालत ने भी देर नहीं की और दोनों को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दे दिए।

मामला उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद का है। मामले के अनुसार दो युवकों ने अदालत का दरवाजा खटखटाते हुए कहा कि वह लंबे समय से आपस में प्यार करते हैं और दोनों शादी करना चाहते हैं लेकिन उनके घरवाले इसके लिए राजी नहीं हैं और उनका विरोध कर रहे हैं। इसलिए उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया है कि उच्चतम न्यायालय ने भी समलैंगिक विवाह को मान्यता दे दी है और यह अपराध की श्रेणी में नहीं आता है। विश्व के 25 देशों ने समलैंगिक विवाह को मान्यता दे दी है। मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान की अगुवाई वाली युगलपीठ में हुई।

अदालत ने उधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को दोनों को पुलिस सुरक्षा मुहैया करने के निर्देश दिए साथ ही प्रतिवादियों को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है।